◼️राजनगर स्थित ओरनेट पैलेस में लगेगी एग्जीबिशन



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- तरंग केसर एग्जीबिशन का आयोजन शनिवार 4 नवंबर को होगा। एग्जीबिशन का आयोजन राजनगर स्थित ओरनेट पैलेस में होगा। एग्जीबिशन की आयोजक बबीता गुटगुटिया, चारू गुप्ता व रूचि गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन में कपडेए चूडियां, इलेक्ट्रोनिक आइटम, साज-सज्जा आदि की वस्तुओं के 47 स्टॉल लगेंगे। देश के विभिन्न शहरों के स्टॉल लगने से गाजियाबाद के लोगों खासकर महिलाओं को रोजमर्रा का सामान नए.नए डिजाइन में खरीदने का मौका मिलेगा। 

बबीता गुटगुटिया, चारू गुप्ता व रूचि गर्ग ने बताया कि 12 नवंबर को दीपावली का पर्व है। एग्जीबिशन में एक ही छत के नीचे दीपावली पर्व से सम्बंधित सामान खरीदने का मौका भी मिलेगा। इससे समय की बचत होगी और जाम में फंसने से भी बच जाएंगे। उन्होंने बताया कि तरंग केसर एग्जीबिशन का आयोजन गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई शहरों में किया जा चुका है और सभी जगह महिलाआें का बहुत अच्छा रेस्पांस मिला है।
Previous Post Next Post