सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जा रहे कार्पीडियम बी के शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में शुक्रवार को डीडीए का मुकाबला रवि ब्रदर्स क्रिकेट अकैडमी से हुआ। मैच में रवि ब्रदर्स ने शिवम कुमार त्रिपाठी के नाबाद शतक की मदद से 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच में डीडीए पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 181 रन बनाकर ही आउट हो गया।
धर्मेंद्र शर्मा 26 रन व योगेश सती 24 रन ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए। विक्रम मेहरा, सोनू मीना व सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 2-2 विकेट मिले। रवि ब्रदर्स ने शिवम कुमार त्रिपाठी के 76 गेंद पर बनाए नाबाद शतक 109 रन की मदद से 27 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। शिवम ने 10 चौके व 8 छक्के लगाए। शुभ ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार त्रिपाठी को दिया गया।