रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत भेल रानीपुर के राजा जी पार्क क्षेत्र के सटे जंगल से आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों और जंगली जानवरों का आवागमन लगातार बना हुआ है। रानीपुर क्षेत्र के सेट जंगली क्षेत्र से हाथी लगातार आबादी की ओर आवागमन कर रहे हैं।
रानीपुर भेल के मुख्य चिकित्सालय मार्ग पर हाथी के आ जाने से उसके चिगाड़ने के फल स्वरुप चिकित्सालय के कर्मचारी व अन्य लोग दहशत में आ गए। हाथी के चिगाड़ने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। हाथी काफी देर तक वहां चहलकदमी करता रहा। हाथी को देखने हेतु अस्पताल के कर्मचारियों और लोगों का हजूम लग गया।
कई लोगों ने इस दृश्य को वीडियो में कैद कर लिया। विदित हो जंगल से सटे इस क्षेत्र में हाथियों और जंगली जानवरों का आवागमन निरंतर बना हुआ रहता है। हाल ही में भेल के एक विद्यालय के परिसर में गुलदार आ धमका था। भेल क्षेत्र के आबादी में दिन में भी हाथियों का आवागमन बना हुआ रहता है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु वन कर्मियों की गश्त लगाने की मांग की है।