रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक / अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद के नेतृत्व में ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी चिंतक पूर्व अधिकारी चन्द्र पाल सिंह द्वारा होली पर्व उल्लासपूर्वक मनाने के लिए कर्मचारियों के सम्मान में नकद राशि उपहार स्वरूप भेंट की गयी, इस अवसर पर ज्ञानपीठ के सदस्य अमृतलाल चौरसिया द्वारा समाज सेविका फूलमती यादव तथा समाजवादी चिंतक संस्था के अध्यक्ष राम दुलार यादव को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय राम नगर वृन्दावन गार्डेन साहिबाबाद के लिए गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित और पंडित राधेश्याम द्वारा लिखित राधेश्याम रामायण भी भेंट की गयी।

कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने शिक्षाविद लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष से आग्रह किया और कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है, समाज और देश हित में जन-जन में प्रेम, सद्भाव, भाईचारा, सहयोग बढ़े, अहंकार, नफरत, असहिष्णुता, भ्रम, पाखंड, मानसिक गुलामी का समूलनाश हो, इस महाकाव्य में से सरल और संक्षिप्त भाष्य लिखकर समाज को ज्ञान से प्रकाशित करने का कार्य करें, जिससे परिवार में स्वजनों के प्रति सम्मान बढ़े और मिलजुल कर रहने का मार्ग प्रशस्त हो, समतामूलक समाज बने, तथा जो काल्पनिक, अप्रासंगिक और विवादास्पद घटनाएँ व्यक्ति, समाज हित में न हो, उसे लेखन में समाहित न करें।
        
कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, चन्द्र पाल सिंह, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, फूलमती यादव, ब्रह्म प्रकाश, एस0 एन0 जायसवाल, ओम प्रकाश अरोड़ा, सम्राट सिंह यादव, हुकुम सिंह, राम जन्म यादव, हरेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, मुनीव यादव, अनिल मिश्र, अमृत लाल चौरसिया, देवनाथ भारती, हरिशंकर यादव, विजय भाटी एडवोकेट, अमर बहादुर यादव, राजीव गर्ग, दिलीप यादव, सुभाष, प्रेमचंद पटेल, सुरेश भारद्वाज, हाजी मोहम्मद सलाम आदि ने दोनों महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post