सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एनएसजी मोरटी व एनए क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मैच मेें एनएसजी क्रिकेट अकैडमी को 60 रन से हराया। एनएसजी मोरटी के 220 रन बनाए और एनए क्रिकेट अकैडमी को 160 रन पर ढेर कर दिया। आरआर क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए मैच में एनएसजी मोरटी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 34 ओवर में 220 रन पर आउट हो गई। सबसे बडा योगदान अतिरिक्त 52 रन का रहा।
कियान शर्मा नेे 42, आर्यन मिश्रा ने 37 व युवी ने 24 रन बनाए। रितेश ने 4 विकेट लिए। कप्तान आजिम अलवी को 2 विकेट मिले। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनए क्रिकेट अकैडमी 22.5 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान आजिम अलवी ने 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा रितेश नाबाद 25 रन ही विकेट पर टिक पाए। सूरज सिंह नेगी, कियान शर्मा व प्रभाष ने 2-2 विकेट लिए। 42 रन बनाने व 2 विकेट लेने पर विजयी टीम के कियान शर्मा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।