◼️जिलाधिकारी ने एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए जिला मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि का देकर चेक जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया गया। 

रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान को 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप करने के साथ प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई थी। उनकी इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने  एक लाख रुपये की धनराशि का चेक व सर्टिफिकेट देकर देकर सम्मानित किया।  स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने ध्रुव चौहान को सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि वह स्कूल का ऐसा चमकता सितारा है, जिसने अपनी उपलब्धि से स्कूल ही नहीं अपने जनपद व प्रदेश को भी रोशन कर दिया है।
Previous Post Next Post