रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- महिंद्रा एंक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में आज एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अमेरिका के एम एंड टी बैंक में कार्यरत श्री पंकज माहौर मुख्य अतिथि एवं एडवोकेट दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष सुभाष पार्टी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि पंकज माहौर ने बच्चों एवं एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर प्रणाम करने की परंपरा केवल हमारी भारतीय संस्कृति में ही है पाई जाती है विश्व के किसी भी अन्य देश में यह नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल खास तौर पर मिडिल स्कूल, बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास करता है जिससे आगे चलकर वे अपना और समाज का भविष्य बना सकते हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों को एक विशाल पेड़ पर रहने वाले बूढ़े तोता जिसने चिड़ियों के बच्चों को मजबूत और सशक्त उड़ान भरने की कला सिखाई से जोड़ते हुए कहा की स्कूल में अध्यापक भी अपने बच्चों के लिए वही सब प्रयास करते हैं जिससे कि आगे चलकर उनका शिष्य हर क्षेत्र में निपुण हो जाए और फिर चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना चले जाए कैसी भी स्थिति क्यों ना हो हमेशा  आसानी से उस पर पार पाने में सक्षम हो जाते हैं जिससे उनका जीवन हमेशा सुख में रहता है और अपने साथ-साथ अपने माता-पिता देश और समाज का भी मान बढ़ता है।
 विशिष्ट अतिथि एडवोकेट दिग्विजय सिंह ने उपस्थित बच्चों अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं आज पुरुस्कार प्राप्त कर रहे है उन्हें बहुत-बहुत बधाई लेकिन जो इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके उन्हें आगे और अधिक मेहनत करके यह मुकाम हासिल करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आगे चलकर आप में से कुछ डॉक्टर कुछ इंजीनियर या वकील बनेंगे और यदि आपने मेहनत से पढ़ाई की तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। स्कूल प्रबंधक डॉ दिनेश कुमार ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि आप अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट मेहनत करके दक्षता हासिल कर लेते हैं तो किसी भी शहर गांव या अन्य स्थान पर जाकर रहने लग जाते  हो तो आपको वहां भरपूर मान सम्मान मिलेगा और यदि आप में दक्षता नहीं है तो फिर कोई आपको पहचानेगा भी नहीं, इसलिए आपको अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। स्कूल शिक्षिका डॉ अंशु भावना ने  स्कूल में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों का छात्रों के विकास पर कैसा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस पर अपने विचार रखें।
 
मुख्य अतिथि पंकज माहौर ने कक्षा 5 की छात्रा काव्य को प्रथम एवं अनामिका को द्वितीय, कक्षा 7 की छात्रा नेहा को प्रथम हिमांशी को द्वितीय एवं कशिश को तृतीय,  कक्षा 6 की सोनी को प्रथम आलोक को द्वितीय एवं दुर्गेश और दीपेश को तृतीय स्थान का प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट दिग्विजय सिंह ने कक्षा एक के मयंक पाल को प्रथम अमन को द्वितीय एवं अभ्यास को तृतीय, कक्षा 2 की लावण्या को प्रथम सुहानी को द्वितीय एवं आयुष पटेल को तृतीय,  कक्षा तीन की मोनिका को प्रथम नंदिनी को द्वितीय एवं दीक्षा को तृतीय, कक्षा 8 की वंशिका को द्वितीय, कक्षा चार की एंजेल को प्रथम आर्यन को द्वितीय एवं शिवा को तृतीय स्थान के लिए प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती उषा ने सभी पुरुस्कृत होने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हम हमेशा यह सोचते हैं कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सीखने और समझने की क्षमता का विकास कैसे किया जाए ऐसे आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें अधिक से अधिक मेहनत करने की लालसा उत्पन्न करते हैं। हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं वर्षा वैष्णवी परी आयुषी अनुष्का नंदिनी साक्षी अंजलि एंजेल वर्तिका जानवी वेदिका अंजू सोनाक्षी आदि ने सुंदर सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के छात्रों केशव, रवि, मोहम्मद वारिस, जानवी, संजना, रश्मि, प्रियंका ,कंचन, वंशिका आदि ने स्कूल शिक्षिकाओं मऊ भावना गीता, खुशी, आकांक्षा के साथ सुंदर व्यवस्था की। कार्यक्रम में निर्देश कुमारी का विशेष योगदान रहा तथा संचालन संयुक्त रूप से पूनम यादव एवं डॉ अंशु भावना ने किया।
Previous Post Next Post