सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- हम बात कर रहे हैं गाज़ियाबाद के सेक्टर 14 राजनगर पार्क की, जहां एक ओर जनता को हरे-भरे पार्क का लाभ मिलना चाहिए, वहीं दूसरी ओर यहां हो रही लापरवाही ने स्थिति को बिगाड़ रखा है। इस पार्क में ना सिर्फ कूड़े का ढेर है, बल्कि ग्रीन बेल्ट को नुकसान पहुंचाकर उस पर निर्माण किया जा रहा है। और यही नहीं, पुरानी महापौर द्वारा लगवाई गईं बेंचों पर भी राजनीति खेली जा रही है।"
यह है गाज़ियाबाद के सेक्टर 14 राजनगर पार्क का हाल, जहां न सिर्फ सफाई की कमी है, बल्कि पार्क की सुंदरता भी धूल चाट रही है। पार्क में लगे कूड़े के ढेर और ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध निर्माण ने लोगों को परेशान कर रखा है। हरे-भरे इस पार्क में अब गंदगी और अनियमितता का बोलबाला है।"
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पार्क में जो बेंचें पहले की महापौर के समय लगाई गई थीं, उन पर अब वर्तमान महापौर का नाम लिखवा दिया गया है। जनता का कहना है कि यह राजनीति के सिवा कुछ और नहीं। पुराने महापौर द्वारा किए गए कामों पर अपनी मुहर लगाना, और उसी दौरान पार्क की व्यवस्था को नज़रअंदाज़ करना, प्रशासन की लापरवाही को साफ दर्शाता है।"
लोगों की शिकायतें हैं कि ग्रीन बेल्ट की जगह पर पटरियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। प्रशासन के इस रवैये से लोग आक्रोश में हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।"
पार्क की यह हालत न केवल स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का परिणाम है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि क्या जनता की सुविधाओं के साथ खिलवाड़ करना सही है? उम्मीद है कि प्रशासन इस पर ध्यान देगा और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा।"