सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

नोएडा :- बैंक का मैनेजर दीपक अग्रवाल बहुत ही बदतमीजी से बात करता है और कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं है। जबकि 7 तारीख को एल आई पी एल कंपनी के अकाउंट से पैसे काट लिए थे लेकिन कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किए। एक आई पी एल कंपनी सेक्टर 62  नोएडा में स्थित है। कंपनी के सीएमडी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक का मैनेजर बहुत ही गंदा व्यक्ति है जो गलती कर रहा है और अपनी गलती भी नहीं मानता है। कंपनी के कर्मचारी को समय पर वेतन न मिलने पर कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है। 

जब इसको कई बार फ़ोन मिलाया तो इसने फ़ोन नहीं उठाया और बड़ी मुश्किल से उठाया तो मैंने कहा कर्मचारी नाराज हैं कब तक उनको सैलरी मिलेगी तो बोला मैंने ठेका नहीं लिया है आपको जो करते बने कर लो। कर्मचारियों की नाराजगी से हमे क्या मतलब है आप चाहो तो अपना अकाउंट दूसरे किसी बैंक में ले जा सकते हो। हमारे पास बहुत अकाउंट हैं हम वही नहीं सम्भाल पा रहे हैं । 

इसके अलवा बैंक मैनेजर ने कहा की आप यदि चाहो तो चेयरमैन से भी बोल दो मेरा कुछ नहीं होगा इस संबंध में इनको मेल भी की गई लेकिन उसका भी इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया । झूठ बोल कर इन्होंने अकाउंट खुलवाया था अपने बैंक में की सारी सुविधाएं देंगे लेकिन सुविधाओं को तो छोड़िये हम अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी भी नहीं दे पा रहे हैं।
Previous Post Next Post