रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट जो कि नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज कैला भट्टा के रजत जयंती स्थापना दिवस पर बैडमिंटन एकेडमी निकट रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्स में आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी गाज़ियाबाद मकनपुर एवं कैला भट्टा की छात्राओं ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में सीनियर फाइनल मुकाबले में नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज मकनपुर की रेशमा एवं यशोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी की अंजली एवं खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज कैला भट्टा की अदीबा एवं मिसबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर मुकाबले में नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी की अवनी एवं कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर राधिका एवं कोमल रही तथा अंशिका एवं जाह्नवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक रहे सभी खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मकनपुर कॉलेज से विनीता जी एवं कैला भट्टा से शमीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं मार्गदर्शन किया। मैच रैफरी महक और खुशी त्यागी रहे। बी एल बत्रा एडवोकेट तथा अमित्र फाउंडेशंस छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता रहता है। खेलों में पढ़ाई के साथ वह छात्राओं को लेकर आशावादी है कि यह और आगे जायेंगे। अमित्र फाउंडेशन के सूत्र,, आओ कुछ बेहतर करें,, के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा।