रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- आस्था की नगरी हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के आने के कारण अचानक हरिद्वार नगरी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ा। गुरु पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुजनों के स्थान पर जाकर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरिद्वार नगरी में गुरु पूर्णिमा स्नान पर्व पर पौराणिक हरकी पौड़ी पर मां गंगा में स्नान कर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार रात्रि से ही गुरु पूर्णिमा हेतु श्रद्धालुओं का हरिद्वार में आगमन आरंभ हो गया था। रविवार को भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। हाईवे पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने के कारण सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रैग -रैग कर चलते हुए दिखाई दिए।
हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसी टावर के निकट वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं रुड़की से हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग भी श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारो के कारण बाधित रहा। जिसके कारण हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाने हेतु भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।