रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने जुलाई माह से शुरू हुए रोटरी वर्ष 2024-2025 की शुरुआत आज अपने पांचवे प्रोजेक्ट के रूप में लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल कवि नगर गाजियाबाद के बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इसमें स्कूल के करीब 667 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह प्रोजेक्ट हमारा पूरे वर्ष भर चलता रहेगा। सभी स्कूल के बच्चों का नेत्र प्रशिक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम इस वर्ष भी होता रहेगा। क्लब के प्रेजिडेंट राकेश मोहन गुप्ता ने बताया कि हमारी यह मुहिम है कि कोई भी बच्चा चश्मे के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.अशोक अग्रवाल ने इस सुंदर प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी एवं भविष्य में लगातार इस प्रोजेक्ट को चालू रखने के लिए शुभकामनाएं दी।इस प्रोजेक्ट में असिस्टेंट गवर्नर रो0 राजीव बंसल एवं विभिन्न क्लबो से अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 दिनेश मित्तल ने किया।प्रोजेक्ट में सचिव रो.सुनील जैन,रो.विनीत जैन,रो.रेखा गुप्ता,रो.गुंजन सिंघल ने कार्यक्रम में आकर प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चैयर रो.निधि अग्रवाल एवं रो.स्वाति जिंदल ने अपना भरपूर योगदान दिया। क्लब के मीडिया प्रभारी रो.संदीप सिंघल ने ऐसे ही बहुत से समाज सेवा के कार्यो के लिए आशा व्यक्त की।