सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे दीवान टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बवंडर वारियर्स का लीग मैच में वंदे मातरम इलेविन के साथ मुकाबला हुआ। मैच को बवंडर वारियर्स ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर वंदेमातरम इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई व 18 ओवर में महज 116 रन पर आउट हो गई। अमित जोशी 30 व जगदीश बोरा 26 रन ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए।
बवंडर वारियर्स के चित्रगुप्त सतीश ने 3 व कपिल नागर ने 2 विकेट लिए। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बवंडर वारियर्स ने पहले ओवर से ही आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने 9 ओवर में ही 2 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। अचिंत्य सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 58 रन आक्रामक पारी की पारी खेली। राजकुमार बिश्नोई ने 33 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अचिंत्य सिंह को दिया गया।