रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- डीएवी-93 बैच के विद्यार्थी एक बार फिर से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इस बार पौधारोपण का यह कार्यक्रम 25 अगस्त रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे से राजनगर सेक्टर 10 के तीन पार्कों में किया जाएगा। इस कार्य में पार्षद प्रवीण चौधरी भी उनकी मदद करेंगे।
पार्षद प्रवीण चौधरी ने ही उन्हें फलदार और छायादार पौधे भी उपलब्ध कराए हैं। इस पौधारोपण के बारे में जानकारी देते हुए गुलमोहर एनक्लेव आर डब्लू ए की पूर्व अध्यक्ष एवं डीएवी 93 बैच की छात्रा रहीं रश्मि चौधरी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के 50 पौधो का रोपण किया जाएगा।