रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गांव मोरटा में संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के पार्क, चौक चौराहे ,मंदिरो और स्कूलो, में जाकर गांव के लोगों को स्वच्छता और सफाई के लिए जागरूक किया और सफाई का महत्व समझाया। अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई कितनी महत्वपूर्ण है इस विषय में विस्तार से चर्चा की।
संतोष हॉस्पिटल की सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने बताया स्वास्थ्य के लिए सफाई कितनी आवश्यक है। और बीमारियों से बचाव करना है तो अपने आसपास कूड़ा इकट्ठा न होने दे पानी जमा न होने दे स्वच्छ पानी पिए और खाने पीने की सामग्री भी ढककर रखें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
प्रदूषित वातावरण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए संतोष हॉस्पिटल के डॉक्टर और मेडिकल के छात्रों ने ग्राम वासियों को जागरूक किया और गांव के मुख्य पार्क की सफाई की साफ सुथरा गांव रहे इसके लिए गांव के मुख्य और सम्मानित लोगों के साथ ग्रामवासियों को शपथ दिलाई।
संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद के द्वारा समाज सेवा में हेल्थ चेकअप कैम्प, स्वच्छता अभियान, हेल्थ टॉक और अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाकर ग्राम वासियों को स्वास्थ्य लाभ व चिकित्सा सेवाओं से संबंधित जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे गांव के लोगों में उत्साह और उमंग है। संतोष हॉस्पिटल के लिए ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और समाज के लिए की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की बहुत-बहुत प्रशंसा की।
संतोष हॉस्पिटल इस तरह के कार्य समाज के लिए करता रहेगा और अपना योगदान देते हुए जनकल्याण के लिए समर्पित रहेगा।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए संतोष हॉस्पिटल की टीम सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ,गुरदीप तेवतिया , सत्या बाना,सुमित कुमार, सोनू भारती, डॉक्टर आशुतोष। गांव मोरटा के सामाजिक कार्यकर्ता, एवं अध्यापिका ब्रह्मपाल पूर्व पार्षद। एडवोकेट भारत सिंह प्रबंधक जी.बी.पब्लिक स्कूल गांव मोरटा गाजियाबाद पायल,प्रियंका, आंचल,पूनम, स्वाति,नेहा, विधि ,प्रवेश कुमार का विशेष योगदान रहा।