रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल में कठपुतली नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया। स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली कलाकार पूरन भाट ने कठपुतली नृत्य, गायन और अभिनय के तालमेल से बच्चों ही नहीं बडों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। कठपुतली कलाकार पूरन भाट ने बच्चों को कठपुतलों का इतिहास व उसके महत्व की जानकारी दी और बताया कि भारत में चार प्रकार की कठपुतली खेली जाती हैं। इनमें छड़ पुतली, छाया पुतली, दस्ताना पुतली व धागा पुतली शामिल है।
स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा मुरुगकर ने बताया कि पूरन भाट को नाटक अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा दिया गया था। उन्हें वर्ष 2004 में स्पेन में टिट्री मुंडी कठपुतली महोत्सव पुरस्कार व 2019 में चैलविले मेज़िएरेस फेस्टिवल मोंडियल फ्रांस से भी सम्मानित किया गया है। प्रधानाध्यापिका बबीता चौधरी ने कठपुतली के महत्व तथा कठपुतली द्वारा दिखाई गई कहानी के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर स्पिक मैके गाजियाबाद चैप्टर की आभा बंसल भी मौजूद रहीं।