रिपोर्ट :-सिटी न्यूज़ हिंदी
मुंबई:
कोरोना वायरस के बीच स्टार्स जरुरमंदों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से बाहर काम करने वाले कई लोग दूसरे शहरों में फंसे हैं। काम न होने की वजह से उनको खाने-पीने तक की दिक्कतें आ रही हैं। इस दौरान स्टार्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजकर मसीहा बन चुके हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन की तरफ से भी इस ओर कदम उठाया गया है।
उनके ऑफिस की तरफ से मुंबई से 10 बसें रवाना की गई हैं। इन बसों की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। अमिताभ की कंपनी AB Corp Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव की देखरेख मे ये काम किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन की तरफ से मुंबई के हाजी अली जूस सेंटर से दस बसें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना की गई हैं। इन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रोज 4500 फूड पैकेट्स बंटवा रहे हैं बिग बी
लाॅकडाउन में अमिताभ और उनकी टीम भी लगातार लोगों की मदद कर रही हैं। फूड पैकेट्स, ड्राई फूड पैकेट्स, पानी की बोतल, चप्पल आदि चीजें प्रवासी मजदूरों में बांटी जा रही हैं, जो मुंबई से बाहर जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 8 मार्च से वह मुंबई में कई जगह रोज 4500 फूड पैकेट्स बंटवा रहे हैं।
इसमें हाजी अली दरगाह, एनटॉप हिल, धारावी और जुहू जैसी जगहें शामिल हैं। अमिताभ बच्चन ने करीब 10 हजार ड्राई राशन पैकेट 10 हजार परिवार में बांटे हैं। इसमें एक महीने का राशन शामिल है।
कोरोना वाॅरियर्स की मदद
इसके साथ ही अमिताभ कोरोना वॉरियर्स की भी लगातार मदद कर रहे है। उन्होंने हाल ही में मुंबई में कई जगह 20 हजार पीपीई किट्स और फूड पैकेट्स डोनेट किए हैं। अमिताभ कई सरकारी प्रोजेक्टस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा सके।
एजेंसियों और लोकल अधिकारियों की सहायता से अमिताभन की टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सैनिटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीई किट्स मुंबई के अस्पतालों में बांट चुकी है।