रिपोर्ट :- अजय रावत सिटी न्यूज़
गाजियाबाद
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के प्राण गढ़ी मोहल्ले में गुरुवार की रात हु
ए कपिल हत्याकांड को टशनबाजी में अंजाम दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई ने हरीश व पुष्पेंद्र समेत 6 आरोपियों को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हरीश और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य फरार है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। उधर हत्याकांड के बाद मोहल्ले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थिति की नजाकत को भांपते हुए फोर्स तैनात किया गया है।
ए कपिल हत्याकांड को टशनबाजी में अंजाम दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई ने हरीश व पुष्पेंद्र समेत 6 आरोपियों को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हरीश और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य फरार है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। उधर हत्याकांड के बाद मोहल्ले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थिति की नजाकत को भांपते हुए फोर्स तैनात किया गया है।
मोहल्ला प्राण गढ़ी में रहने वाले धर्मपाल सिंह मिनी ट्रक चलाते हैं। चार बेटों में उनका बड़ा बेटा कपिल (25) भी उन्हीं के साथ गाड़ी चलाता था। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे कपिल पड़ोस के ही युवक नरेश के साथ घर के पास जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के पुष्पेंद्र उर्फ बाबा व हरीश उर्फ घुन्ना समेत आधा दर्जन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया गया है कि इसी दौरान पुष्पेंद्र और हरीश पक्ष ने गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से नरेश घायल हो गया, जबकि कपिल भी गोली लगने से बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घायल कपिल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतक के भाई रोहित ने हरीश और पुष्पेंद्र समेत 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुष्पेंद्र और हरीश को हत्या में प्रयुक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि हत्याकांड को अंजाम टशनबाजी में दिया गया। एक ही मोहल्ले में रहने के चलते दोनों पक्ष एक दूसरे को टशन दिखाते थे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में लगी हुई थी। इसी बात पर पूर्व भी झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ बाबा सिहानी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है।