रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा आज जनपद में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को *डीजी परिपत्र में निर्गत दिशानिर्देशों के अनुपालन* में अपराध रोकथाम व कोरोना के दृष्टिगत लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन व आगामी त्यौहारों/ पंचायत चुनावों के मद्देनजर आॅनमाइक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसमें सभी पुलिस अधीक्षकों /क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी व सभी शाखा प्रभारी अपने कार्यालय पर मौजूद रहे ।
एसएसपी द्वारा -
👉 COVID-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन व उल्लंघन करने वाले वाहनों/ व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने
👉 अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति तथा एक चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही अनुमति है।
👉 पूर्व में शरीर/सम्पत्ति संबंधी अपराधों में प्रकाश में आए अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने
👉आदतन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने/ हिस्ट्रीशीट खोलने
👉बीट पुलिस अफसर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में आवश्यकतानुसार बीट लिखाने
👉आगामी त्यौहारों व पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाए रखने
👉 *ट्रिपल एम (मेडिकल, मंडी, माइग्रेंट)* की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने
👉 क्वॉरेंटाइन/हाॅटस्पाट केन्द्रों की सुरक्षा
👉सभी थाना क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार निगरानी समितियां बनाने
👉कोविड अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक चालान करने
👉 हिस्ट्रीशीटर/ गैंगस्टर/ इनामी/ वांछित अपराधियों के गिरफ्तारियां सुनिश्चित करने
👉 सभी बाजार, शराब के ठेके, यातायात का संचालन समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर बंद रखने
👉जनपद में एलओ स्कीम एक्टिव रखने
👉अभिसूचना इकाई के सक्रिय रहने व आवश्यकतानुसार सूचनाऐं संकलित करने
👉पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना योद्घा डॉक्टर, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मियों व अन्य आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने और आवश्यकतानुसार उनकी मदद करने
👉ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने, समय-समय पर चेकअप कराते रहने तथा आवश्यकतानुसार मास्क ग्लब्स सैनेटाइजर फेसशील्ड वितरित करने तथा अन्य कई आवश्यक
दिशानिर्देश दिए गये ।