रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में COVID-19 कोरोना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे
बस स्टैंड,मुख्य बाजारों/चौराहों, बैंक,आदि पर सुरक्षा एवम् लॉकडाउन का प्रभावी रूप से पालन कराने के मद्देनजर लगातार चेकिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जनपद के अन्य राज्य/जनपद से लगने वाले बॉर्डर पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थो को कानून/ व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सभी आने जाने वाले परेशान/जरूरतमन्दो को मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार यथा संभव मदद उपलब्ध कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च / पैदल मार्च*करने, लाॅकडाउन उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।