रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        देश में चौथी बार लॉगडॉन समाप्त होने वाला है लगभग 69 दिन लॉक डाउनलोड किए हुए हो चुके हैं देश में कोरोना प्रतिदिन 7500 की संख्या में बढ़ रहे हैं  1650000  पॉजिटिव  हो चुके हैं उसके बावजूद महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग गाजियाबाद में सांझी रसोई का 58वा दिन है महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अब तक 102000  पैकेट भोजन का वितरित किए जा चुके हैं। भोजन मजदूरों व गरीब लोगों में  वितरित किया जा रहा है महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद कार्यालय कंपनी बाग घंटाघर पर भोजन का वितरण प्रतिदिन रिक्शा व रेडी वालों,दिहाड़ी मजदूर व प्रवासी मजदूरों, रमते राम रोड लेबर चौक पर किया जा रहा है व गाजियाबाद से दूसरे शहरों में जा रहे हैं उन सभी को वितरण किया  जा रहा है जहां पर भी प्रवासियों की जानकारी मिलती है प्रवासी मजदूरों को गाजियाबाद में हरसंभव सहायता महानगर कांग्रेस कमेटी  गाजियाबाद की टीम  द्वारा की जा रही है  आज उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक बाबूराम शर्मा आशीष  प्रेमी अमित कुमार बंटी  श्रुति  कुमारी  बलराज भाटीमोहित गौर वैभव चोपड़ा अन्य बहुत से कांग्रेस जन उपस्थित रहे जिन्होंने सांझी रसोई में  भोजन बनवा कर वितरण के लिए शहर में जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया गया और जैसा कि कांग्रेस का संकल्प ले जब तक लोग डाउन रहेगा जब तक भोजन किसी तरीके से वितरित किया जाता रहेगा गरीब मजदूरों की हरसंभव सहायता कांग्रेस द्वारा की जाएगी
Previous Post Next Post