रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        निरंतर 60 दिन से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर इस कोरोना वायरस आपदा के समय लगातार डॉक्टर संजीव शर्मा ऐसे जरूरतमंद परिवार जो या तो लोग डाउनलोड कारण काम छीन गए, दैनिक वेतन भोगी कामगार, पटरी बाजार लगाने वाले दुकानों पर सेल्समैन काम करने वाले, रिक्शा चालक,टेंपो चालक यहां तक बस ट्रक ड्राइवर, कैब ड्राइवर, धोबी व खोमचे वाले अन्य जरूरतमंद परिवारों को सूखा का राशन पहुंचाने पर वितरित किया जा रहा है, इसी के तहत शनिवार  30 मई को मुरादनगर विधानसभा में डॉक्टर संजीव शर्मा ने अपनी टीम द्वारा मुरादनगर कस्बा, संजय नगर ए ब्लॉक ,फ्रीहोल्ड में क्या 51 परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई, वितरण का कार्य जयंती त्यागी, मनीष सैनी,शाने आलम व मनजीत द्वारा संपन्न किया गया
Previous Post Next Post