रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         आज लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी 295वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कोविड-19 के चलते व प्रशासन के आदेश अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ व फेस पर मास्क लगाकर हिन्डन तट, गाजियाबाद पर स्थित अहिल्याबाई जी प्रतिमा पर तिलकराज पाल ने ज्योति प्रजलित किया व गाजियाबाद पाल समाज के सभी लोगो ने पुष्प अर्पित किए! और सभी से देवी अहिल्याबाई जी के आदर्शो पर चलकर, मास्क पहनकर धर पर बैठकर सोशल डिस्टेंस का पालन करे और देवी अहिल्याबाई जी के मजबूत इरादे का परिचय देने का व आप सभी का आर्थिक नुकसान झेलने वाले सभी बंधुओं से लाकडाउन  के दौरान सभी तरह की आर्थिक हानि के शिकार सभी बन्धुओ को जान है तो जहान का पालन करते हुए भारत देश को लाकडाउन का पालन करके बचाने का आह्वान गाजियाबाद पाल समाज ने किया और उसके पश्चात
पाल समाज धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक ओर प्रमुख समाज सेवी श्री गुदडिया पाल प्रधान जी का आकस्मिक निधन पर उनके लिए समाज के लोगो ने दो मिनट का मौन धारण किया! जिसमे मौजूद:- जितेन्द्र पाल पार्षद, हरिन्द्र पाल, संदीप पाल,उमेश पाल,नितिन पाल,ज्ञानेन्द्र पाल,गडरिया अशोक पाल,मनोज पाल, आकाश पाल,जयवीर सिह पाल,मनवीर पाल, हरीराम पाल, सुनील पाल,वरूण पाल,दीपक पाल, सोमपाल,ॠषि पाल,मुकेश पाल, बन्टी पाल,श्रीकांत पाल,अभिषेक पाल, वेदी पाल आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे!
Previous Post Next Post