रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह 


नई दिल्ली :-
       मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के भ्रम को दूर करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं। पोखरियाल ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणा घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें, इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इस बात की जानकारी उन्होंने कल ट्वीट के माध्यम से दी थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था, "समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए।
Previous Post Next Post