रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कांग्रेसी नेता पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ट के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने एमएमएच कॉलेज को कोविड-19 L1 चिकित्सालय बनाए जाने का शुक्रवार को एमएमएस के गेट के सामने विरोध प्रकट किया
स्थानीय लोगों ने डीएम गाजियाबाद से निवेदन किया है, एमएमएच कॉलेज घनी आबादी के बीच जिसके आसपास आर्य नगर पुराना कोट गांव, कृष्णा एनक्लेव,व मॉडल टाउन की लगभग 20 हजार से लेकर 22 हजार धनी आबादी से घिरा हुआ है हमारे क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक लगभग ढाई हजार हैं, एमएमएच कॉलेज को कोविड-19 L1 चिकित्सालय बनाया जाता है,कोरोना मरीजों को धनी आबादी के बीच में लाया जाएगा तो स्थानीय आबादी जिसमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल है उनको भी संक्रमण होने की संभावना बनी रहेगी, जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि उक्त स्थान से कोविड-19 L1 चिकित्सालय को आबादी से दूर स्थानांतरित किए जाने का कष्ट करें
गोपाल शर्मा,मुकेश चोपड़ा, मनोज शर्मा, ऋषि राज, अरुण कुमार, सुनील, एसपी कपूर, नितिन अग्रवाल, आदि लोग मौजूद थे