रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ साये की तरह खड़े मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन महानगर में सेवा दिवस रूप में बनाया गया। आज के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर में जगह जगह जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री वितरित की।
महानगर कार्यालय के बाहर राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, अजित पाल त्यागी, महापौर आशा शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ महानगर टीम ने मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारो को खाने का सामान, चप्पल, मास्क व अन्य सामान वितरीत किया।
इस अवसर पर अतुल गर्ग, सुनील शर्मा व अजीतपाल त्यागी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समस्त उत्तर प्रदेश में विकास के कार्य हुए है आप सभी मंत्रिमंडल एवं विधायको को एकसाथ लेकर चलते है साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से समय समय पर मिलकर उन के क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करते है। आप ने प्रदेश के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। आज योगी जी की दूरदर्शिता के चलते उत्तर प्रदेश, देश के अंदर ऐसा पहला प्रदेश बन गया है जहाँ पर एक लाख से अधिक बैड कोविड के मरीजो के लिए तैयार है। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में नई उचाईयां हासिल कर रहा है।
इस अवसर पर महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, मयंक गोयल, चंद्र मोहन शर्मा, बबल यादव, सुरेंद्र नागर, चमन चौहान, संजय तिवारी, राकेश गुप्ता, दयानन्द बंसल, संदीप पाल, श्री कांत पाल, पूनम कौशिक, पूनम चौधरी एवं नीरज गोयल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।