रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज द्वारा बताया गया की आज सारा विश्व कोरोनावायरस संक्रमण आपातकालीन से लड़ रहा है सरकार के द्वारा सभी देशवासियों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि कोई आवश्यक अति आवश्यक कह रहे हो तब घरों से बाहर जाएं ऐसे में अंतिम मोक्ष सेवा से जुड़े आचार्य श्री मनीष पंडित जी मोक्ष धाम पर शोकाकुल परिवारों के साथ सहानुभूति पूर्वक कार्यरत हैं
साथ ही बहुत गर्व की बात है गाजियाबाद मोक्षधाम पर लावारिस असहाय शवों के अंतिम दाह संस्कार की व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जाती है । निर्धन शवों के दाह संस्कार उनकी सामर्थ्यता अनुसार किए जाते हैं यह बहुत धर्मार्थ पुण्य कार्य है ।
अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद रहे महासचिव पीके यादव, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग ,उपाध्यक्ष अमित गोयल, कानूनी सलाहकार आरपीएस चौहान, सदस्य दीपक जी बादल चूर्ण, मयंक त्यागी, अनुज त्यागी