रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू का कहना है, प्रत्येक भारतवासी चाहे वह-- राजनीतिक व्यक्ति है--- समाजिक है या ---आम जनमानस है ---हमारी पहचान भारत की वजह से है भारत की पहचान हमारी वजह से नहीं--( एकजुटता दिखाएं)
 ------देश सुरक्षित है तो राजनीति भी कर पाएंगे--- समाज सेवा भी कर पाएंगे---- व्यापार भी कर पाएंगे ----अपने बच्चों का लालन-पालन भी कर पाएंगे
     ---  मौजूदा समय में (भारत चीन का जो सीमा विवाद )--चल रहा है इस मौके पर सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर भारत की रक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करना चाहिए और आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए 
         जो पहले वालों ने किया उसका जवाब पहले वाले देंगे जो मौजूदा में किया जाएगा वह भी इतिहास में दर्ज होगा
------ सीमा विवाद सुलझने तक एकजुट होकर प्रत्येक भारतवासी को भारत की बात करनी चाहिए हमारा 1 इंच जमीन पर भी किसी  दूसरे देश का कब्जा हमारे निजी घर पर कब्जे के बराबर समझ कर भारत वर्ष के साथ खड़े रहे
         सरकारें पहले भी आई चली गई फिर सरकारें आएंगी भी जाएंगे भी ( हमारा देश सुरक्षित रहना चाहिए )--सरकारें भी हम लोग बनाते हैं बाहर के लोग आकर यहां सरकारें नहीं बनाते फिर सोच विचार कर लिया जाएगा
     इस मौके पर एकजुटता दिखाना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है


इंदरजीत सिंह टीटू 
     पहचान 
   भारतवासी
Previous Post Next Post