रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :-
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में आधी के साथ बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी भी आने की संभावना है। बुधवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव दिख सकता है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल मंगलवार को किसी बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं।अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। यह 37 डिग्री रह सकता है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
पश्चिम यूपी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। उधर मंगलवार सुबह ही पश्चिम यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया ।अचानक हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।