रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
       उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 5 जून को जन्मदिन है। ऐसे में उनके प्रशंसक व समर्थक इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। वहीं विश्व हिंदू महासंघ योगी के जन्मदिन को इस बार और भी खास तरीके से मनाएगा। हिन्‍दू महासंघ ने इस बार इसे हिन्‍दू स्‍वाभिमान दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है।

बता दें कि विहिम के प्रदेश अध्‍यक्ष और राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्‍य भिखारी प्रजापति ने मंगलवार को बताया कि विहिम कार्यकर्ता 5 जून को अपने घर, अगल-बगल, टोला, पास-पड़ोस, गली-मोहल्ले, गांव,वार्ड में हिन्दू स्वाभिमान के रूप में केसरिया ध्वज फहराएंगे। इसके साथ ही हवन, पूजन करके CM के स्‍वास्थ्‍य और शतायु होने की प्रार्थना की जाएगी।
Previous Post Next Post