रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :-
वर्चुअल सम्मेलन को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सपा ने भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त करने के लिए उन तक लैपटॉप पहुंचाए, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना बीमारी पर जीत हासिल करने की जगह चुनाव जीतने के लिए जंगल तक में एलईडी लगवाए। इसे कहते हैं सोच का अंतर।'
उन्होंने कहा कि झारंखड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी बीजेपी बिहार में 150 करोड़ रुपए खर्च कर वर्चुअल रैली के जरिए धन-बल का प्रयोग कर रही है। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी ऐसा करके विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है, क्योंकि वह जनता का विरोधी रुख समझ चुकी है।
इससे पहले अखिलेश ने बेरोजगारी को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूपी में आज बेरोज़गारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गई है। कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गई भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है तो समाधान क्या करेगी। बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे।