रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        साहिबाबाद में एक सरकारी अस्पताल और बालिका विद्यालय की मांग सपा सरकार के समय से उठती आ रही है।
जो कि इन दोनों की इस क्षेत्र में अति आवश्यकता भी है।हमने सपा सरकार से इन मांगों को लेकर सवा लाख लोगों को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उस समय के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव को सौंपा था,उन्होंने इस पर कार्यवाही के लिए आदेश भी दिए थे,अब कांग्रेस के लोग इस मांग को लेकर पिछले दिनों मुहिम छेड़ रखी है, जिसमें यहां के निवासी इन दोनों मांगों को,

साहिबाबाद मांगे एक अस्पताल।
बालिकाओं को दो विद्यालय हर हाल।।

SAHIBABAD WANT HOSHPITAL AND COLLEGE,

लिखकर
@myogiadityanath 
@CMofficeUP
पर ट्वीट 
और 
cmup@nic.in पर मेल साहिबाबाद के निवासी सैकड़ों की संख्या में माननीय मुख्यमंत्री को भेज रहे है। इन दोनों मांगों को लेकर कल से यह मुहिम साहिबाबाद की जनता में से जो लोग मेल या ट्वीट नहीं कर पा रहे है,वो पोस्ट कार्ड पर इन मांगों को लिखकर कल से प्रतिदिन साहिबाबाद की एक कॉलोनी से मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा और सभी कॉलोनियों में साथ साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया जाएगा जब तक यह दोनों मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह मुहिम चलती रहेगी।

नरेंद्र राठी
सदस्य
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।
Previous Post Next Post