रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में इंदिरापुरम मैं स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास की जीडीए की खाली पड़ी जमीन को जीडीए द्वारा एक व्यक्ति को पार्क के साथ जमीन 2 साल क्व लिए लीज पर दी थी लेकिन उस व्यक्ति ने उस पार्क वाली जमीन पर दुकान बना कर किराए पर दे दी,। किराया भी एक दुकान से का लगभग 70, हजार रु,40,हजार,35,हजार प्रति महीना लेते है।उसमें किराये दार अपना छोटा मोटा काम कर रहे थे।
लेकिन आज बताया जा रहा है कि जीडीए ने जिसके नाम ठेका छोड़ा था उस व्यक्ति ने अपने 5 ,7 लोग भेज कर इनकी दुकानों के ताले तुड़वा दिए।और अपना कब्जा कर लिया।मौके पर जो गार्ड था उसने इसकी सारी सूचना दुकानदारो की दी।सूचना मिलते ही सभी दुकान दार मोके पर पहुचे और इसकी सारी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंदपुराम थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और जांच शुरू की।
पीड़ित दुकान दारों ने बताया कि हमारी दुकानों के ताले तोड़ दिए है। और हमारे साथ मारपीट भी की है इनके साथ कुछ गुंडे टाइप के लोग थे और अवैध हथियार भी इनके पास थे
पीड़ित दुकानदारों ने इसकी लिखित में शिकायत थाना प्रभारी को दी है,पीड़ित का कहना है कि देर रात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है