लोनी तहसील के अंतर्गत औरंगाबाद रिस्तल गांव के पास कच्ची शराब की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी लोनी के द्वारा की गई कार्यवाही


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औरंगाबाद रिस्तल के पास अवैध रूप से बडी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी लोनी को तत्काल मौके पर जॉच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी लोनी द्वारा डीएम के निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड मय पुलिस बल के साथ ग्राम औरंगाबाद रिस्तल के पास छापेमारी की गई। मौके पर बडे पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की भटिटंया चल रही थी तथा 09 ड्रम कच्ची शराब से भरे रखे हुए थें। उप जिलाधिकारी लोनी तत्काल समस्त भटिटयों को ध्वस्त कराते हुए समस्त कच्ची शराब नष्ट करा दी गई है। परन्तु गौतम कसाना जिसके द्वारा उक्त अवैध कार्य किया जा रहा था अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया। उप जिलाधिकारी लोनी द्वारा आबकारी निरीक्षक एंव प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ को सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यह जानकारी उप जिला अधिकारी लोनी खालिद अंजुम के द्वारा दी गई है
Previous Post Next Post