रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया I
मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव , सभी पदाधिकारी तथा जवानों द्वारा एक साथ योगाभ्यास किया गया I
योग दिवस के अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ में योग एक नियमित दिनचर्या का भाग है, परंतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बटालियन मुख्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया I योग एवं प्राणायाम से हमारा शरीर निरोगी तथा तंदुरुस्त रहता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है I उन्होंने बताया कि विभिन्न आपदाओं में तथा कोरोनावायरस जैसी महामारी में लगातार कार्य करना जवानों का साहस और कौशल योग का ही नतीजा है, जो विपरीत परिस्थितियों से जूझने में बल प्रदान करता है I