डीएम की प्रेरणा से रोटरी क्लब आया आगे 1400 पी.पी.ई. किट जिलाधिकारी को कराई उपलब्ध


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में निरंतर रूप से प्रयासरत हैं। जिला अधिकारी के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है तथा कोरोना से नागरिकों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त किया जा रहा है। इस श्रंखला में डीएम अजय शंकर पांडेय की प्रेरणा से रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 आगे आया है, जिसके डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता, डी0आर0एफ0सी0 जे0के0 गौड़ व पी0पी0 अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को रोटरी इंटरनेशनल  द्वारा 1400 पी0पी0ई0 किट समस्त एसेसरीज सहित कोविड-19 से मेडिकल स्टाफ के बचाव एवं रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद गाजियाबाद के लिए कोविड-19  वैश्विक महामारी के चलते प्रदान की गई हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद किया और आह्वान किया कि आगे भी उनके माध्यम से इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा तथा जनपद की अन्य स्वैच्छिक संस्थाएं भी प्रेरणा लेकर आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि सभी जनपद के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।
Previous Post Next Post