रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        गाजियाबाद से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र अथाह के आरडीसी स्थित प्रधान कार्यालय का विधि विधान से हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर  विधिवत पूजन किया गया उसके बाद महानगर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर प्रधान संपादक अशोक ओझा जी को बधाई दी। अखबार नए कलेवर के साथ आपके सामने होगा संपादक अशोक ओझा ने कहा कि निष्पक्षता पारदर्शिता अखबार की प्राथमिकता होगी। अखबार में सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक, खेलकूद, अध्यात्म खबरों के साथ मनोरंजन आदि जनहित से जुड़ी सरकारी गैर सरकारी योजनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत श्री नारायणगिरी महाराज ने नारियल फोड़कर कार्यालय का उद्घाटन किया तथा अखबार के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि अखबार दिन-प्रतिदिन उन्नति के शिखर पर अग्रसर रहे तथा लोगों की भावनाओं पर खरा उतरे। उन्होंने अखबार के संपादक व अन्य स्टाफ को नई पारी के लिए बधाई दी। इस मौके पर महानगर के तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यालय पहुंचकर शुभकामनाएं दी ।जिनमें साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा नेता पप्पू पहलवान, दिनेश गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल रामानंद गोयल, तरुण शर्मा पार्षद अर्चना सिंह, सुशील गौतम अमरीश त्यागी बलदेव राज शर्मा अश्वनी शर्मा जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान गौरव कुमार अनुज चौधरी अशोक कौशिक सुनील यादव सहित तमाम लोगों ने शिरकत की।
Previous Post Next Post