कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की भूमिका को सराहा
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कोरोना संक्रमण के माहौल में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को कैलाशी सरोज शर्मा माता जी ने सम्मानित किया है। हापुड़ तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ओमकार सिंह, राजकुमार चौधरी, देव कुमार और होमगार्ड विमल पांडे और सोहनलाल को कोरोना योद्धाओं के तौर पर सम्मानित किया। सरोज शर्मा रोजाना उनके लिए गर्मी में सुबह और शाम शीतल पेय का भी प्रबंध करती हैं। उनका कहना है कि जब सरकार खुद लोगों को घरों में रहने के लिए बोल रही थी। तब इन्हीं योद्धाओं ने जनता को कोरोना के वार से बचाया। अब गर्मी की वजह से लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में भी पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उनका योगदान सेल्यूट करने योग्य है।