रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
सरकार व जिला प्रशासन की गाइडन के बाद सोमवार से जनपद में सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया है। करीब ढाई माह से बंद दूधेश्वनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सोमवार को खुल गए। मंदिर परिसर में लगी सैनिटाइजर टनल व थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मंदिर परिसर में भक्तों को प्रवेश दिया गया। वहीं सभी भक्तों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही भगवान दूधेश्वर नाथ के दर्शन किए।
दूधेश्वनाथ मंदिर के महंत नारयाण गिरी ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन मंदिर समिति की तरफ से कराया जा रहा है। मंदिर में इसकी तैयारी भी पहले ही कर ली थी, उन्होंने कहा कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इस लिए हम सबको इसके प्रति सावधानी बरतनी है, मंदिर परिसर में भक्त मास्क लगाकर ही आए, वहीं सैनिटाइजर टनल व थर्मल स्कैनिंग से होकर ही गुजरे, सभी भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान दूधेश्वर नाथ के दर्शन करे। मंदिर परिसर में प्रसाद नहीं वितरित किया जाएगा और न ही भक्तों को मूर्तियां छूने की इजाजत है। उनका कहना था कि जल्द ही भगवान दूधेश्वर नाथ इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाएंगे।