रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
देश भर में लॉकडाउन के करीब ढाई महिने बाद गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के कपाट 8 जून को सुबह खुल जाएंगे। मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने यह बताया कि श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद ,मास्क लगाकर रखें मंदिर मे अंदर जाते समय पैरो को सैनिटाइज करना जरुरी होगा।एवं लोग एक साथ भीड़ न लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन कर बारी-बारी से जलाभिषेक करें। इसी तरह, सभी धार्मिक स्थल एवं मंदिर के साथ उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मंदिरों पट भी सरकारी गाइडलाइन के साथ 8 जून को खुल जाएंगे।
दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि जबसे सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देशभर में लाॅकडाउन किया था। साथ ही यह भी घोषणा कर दी गई थी कि सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरह बंद रहेंगे। उसी दिन से गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के कपाट भी बंद हो गए थे। मंदिर के अंदर ही रहने वाले पुजारी और संत ही मंदिर की साफ-सफाई और सुबह-शाम की आरती एवं भोग लगाया करते थे। यानी यहां पर किसी भी श्रद्धालु को आने की इजाजत नहीं थी। हालांकि अब सरकार ने अनलॉक-1 की घोषणा करते हुए धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अब गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के कपाट भी 8 जून को सुबह ही लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे, जिसके बाद सभी भक्त भोलेनाथ के दर्शन कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे।
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्रीधर्मपाल गर्ग ने सभी भक्तों से यह अपील की है कि कोविड-19 महामारी के खतरे कि वजह से बदलेगा पुजा करने का तरीका बीमारी को गंभीरता से लेते हुए मंदिर समिति के द्वारा बनाई गई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।