रिपोर्ट :- सोबरन सिंह


गाजियाबाद :-
          लॉक डाउन में व्यस्त रही गाजियाबाद पुलिस ने अब एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को विजय नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अपराधी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है। नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में मुखबिर से सूचना मिली कि माता कॉलोनी निवासी अजय पुत्र सूरज जो काफी समय से फरार चल रहा है। अपने साथियों से मिलने आया है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कांस्टेबल अरुण सिंह विशाल राठी मनजीत सिंह और एसएसआई इमाम जैदी को गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिए। टीम ने योजना के मुताबिक अजय पुत्र सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
Previous Post Next Post