रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
भाजपा संगठन के परिवार सम्पर्क अभियान के तहत शनिवार को मुस्लिम बहुल क्षेत्र के सेक्टर 1 कैला भट्टा इस्लाम नगर के प्रभारी जावेद खान सैफ ने बूथ न0 267, 268 पर प्रधानमंत्री का पत्रांक वितरित किया व आमजन को भाजपा सरकार की उपलब्धियां व विकास कार्य की जानकारी दी
प्राप्त विवरण अनुसार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जावेद खान सैफ ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र कैला भट्टा इस्लाम नगर के बूथ संख्या 263,268 पर जनसम्पर्क कर मोदी 2 सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धि विकास योजना व विकास कार्य के पत्रांक वितरित किए इस अवसर पर भाजपा नेता जावेद खान ने कहा की भाजपा सरकार ने अन्य दलों की भाति मुस्लिमो को सिर्फ वोट बैंक नहीं माना अपितु सबका साथ सबका विकास के तहत अल्पसंख्यको को हर योजना में लाभान्वित किया प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना के तहत सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यको को ही दिया गया है इस अवसर पर सेक्टर संयोजक इस्माइल खान बूथ अध्यक्ष रईस अहमद सुलेमान अल्वी भाजपा नेता आस मोहम्मद सैफी निजाम सागर रियाज अली सूफी निजामुद्दीन अखलाक अहमद मोहम्मद असद वसीम अब्बासी नजर अब्बासी चांद भारती असद सैफ़ी अमजद खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे