रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के स्तर पर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न हेल्प डेस्को का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विगत एक नई पहल का शुभारंभ किया गया था जिसमें जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति पहुंच कर कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी अपने टेंपरेचर की जांच एवं ऑक्सीजन की जांच करा सकेंगे वहीं दूसरी ओर जनपद में संचालित होने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर जन सामान्य को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव करने के संबंध में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमित संभावित व्यक्तियों का चिन्हीकरण करते हुए उनका तत्काल इलाज संभव कराया जाएगा। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय सी0एच0सी0 डासना एवं जनपद में अन्य स्थानों पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी मौके पर जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि हर कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जानकारी चस्पा करा रखी है। इन हेल्प डेस्क पर जांच के लिए आए मरीजों में से यदि कोई कोरोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त पाया जाता है तो उसे तत्काल उच्च लेवल पर रेफर करते हुए उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन हेल्प डेस्क का उद्देश्य है की कोरोना संक्रमण का अर्ली डिटेक्शन हो जाए जिससे कोविड वैश्विक महामारी के चलते मृत्यु दर को कम किया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए की हेल्प डेस्क पर आए लोगों की जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतः इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया कराएं जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके