रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद और डॉक्टर सुमित गर्ग के तत्वावधान में कोरोना महामारी से निपटने और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम थर्टी दवा का वितरण किया गया अभी तक इस होम्योपैथिक दवा को गाज़ियाबाद प्रशासन पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधुपंचशील गोविंद पुरम हापुड़ पिलखुवा आदि क्षेत्रों में लगभग 10, हज़ार से अधिक लोगों को वितरण किया जा चुका है इस दवा को खाने से लैंम्फोसाइट को बढ़ाने में सहायता मिलती है जिसके कारण कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सहायक सिद्ध हो रही है जहाँ पर इस दवा का उपयोग किया गया है उन लोगों में कोरोना पॉज़िटिव की मात्रा अधिकतर नगण्य पाई गई है यह कार्य पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद और डॉक्टर सुमित गर्ग bvके सहयोग से किया जा रहा है 
आज दवा वितरण में अजय जैन अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद पत्रकार आशीष वेल्डन,अजय रावत,हरी सिंह नरेश बबली,शहबाज खान,वरुण लाहौरिया,डॉक्टर सुमित गर्ग सुनील यादव रत्नेश्वर कुमार सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा
Previous Post Next Post