रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में नौ दिनों की गुप्त नवरात्रि पूजा आज से श्रीदुधेश्वरनाथ वेद विध्यापीठ के छात्रों एवं आचार्यों के द्वारा मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहत नारायण गिरी जी महाराज के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ
जोकि देश मेविश्वव्यापी कोरोना महामारी निवारण हेतु भगवती की उपासना।महामारी विनाश मन्त्र
ॐ जयंती मंगला काली भद्र काली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवारात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।
इस साल आषाढ़ माह में पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि 22 जून से प्रारंभ होकर 30 जून को समाप्त होगी। इन नौ दिनों में देवी मां दुर्गा के नौ गुप्त रूपों की पूजा-उपासना की जाती है। और विशेष रूप से भगवती महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती,की विशेष उपासना मनवांछित प्राप्ति के लिए की जाती है आज सोमवार 22 जून को सुबह घटस्थापना कि गई। यह नवरात्रि तंत्र विद्या सीखने वाले और मां दुर्गा से मुंहमांगी मनोकामना करने वाले के लिए विशेष महत्व रखता है
श्रीमहंत नारायण गिरिजी ने बताया
अभी सारा विश्व कोरोना महामारी से पीड़ित है,और इस महामारी से निवारण हेतु गुप्त नवरात्रि में व्रत पूजा पाठ उपवास किया जाता है इस दौरान साधक देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के अनेक उपाय करते हैं इसमें दुर्गा सप्तशती पाठ दुर्गा चालीसा दुर्गा सहस्त्रनाम का भी पाठ काफी लाभदायक माना गया है जप अनुष्ठान,व भवगती की उपासना विविध द्रव्यों से की जायगी,और माँ जगत जननी को प्रसन्न करने के लिए,शतचंडी पाठ, निवारण मन्त्र का सवा लाख जाप,नित्य प्रति पूजा अर्चना 9 दिनों तक निरन्तर चलता रहेगा।