रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
     सिहानी गेट थाना क्षेत्र में गोली मारकर की गई कपिल की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मांग करते हुए एसएसपी ऑफिस पर पीड़ित पक्ष ने प्रदर्शन किया। मृतक भाई रोहित ने बताया कि उसके भाई कपिल की 28 मई को पुष्पेन्द्र उर्फ बाबा, हरीश, रवि उर्फ चिंटू, नरेन्द्र, हैप्पी, कैलाश व रविकांत ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त सभी के खिलाफ परिजनों द्वारा हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पुष्पेन्द्र उर्फ बाबा, हरीश, नरेन्द्र व रविकांत को जेल भेज दिया था। पुलिस ने हैप्पी को हिरासत में लिया और उसको रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। अब हैप्पी, चिंटू और रवि परिजनों पर समझौता करने का दवाब बना रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बाहर खुलेआम घूम रहे हैप्पी, चिंटू और रवि समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मृतक के भाई ने कहा कि उसके परिवार को जानमाल का खतरा है। उक्त तीनों कभी भी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते है। रोहित की माने तो विवेक ने आर्थिक लाभ लेकर हैप्पी को छोड़ दिया था, जिसके बाद से वह खुला घूम रहा है।
Previous Post Next Post