रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर सोसायटी में गुरुवार दोपहर उस वक़्त अफरा तफरी मच गई। जब सोसाइटी के लोगों को सोसाइटी की C4 बिल्डिंग से एक युवक के गिरने की खबर लगी। खबर लगते ही सोसाइटी निवासी दौड़ कर युवक के पास पहुंचे। सोसाइटी निवासी जब तक युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। उसके बाद आनन-फानन में सोसाइटी निवासियों ने मामले की जानकारी सिहानी गेट थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की युवक की मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ नेहरू नगर थर्ड में रहते थे। अवनीश अग्रवाल रियल एस्टेट ब्रोकर का कार्य करते थे। गुरुवार दोपहर व किसी कार्य से गुलमोहर सोसायटी के C4 टावर में आए थे। उसी दौरान उनके साथ यह घटना घट गई और उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि अवनीश गुलमोहर सोसायटी के C4 टावर में किस काम से और किस व्यक्ति से मिलने आए थे। वहीं दूसरी तरफ अवनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के एस मामले में पुलिस अब कई एंगल से भी तफ्तीश करने में जुट गई है। पुलिस अब ये जानने की कोशिश में कर रही है कि अवनीश अग्रवाल के साथ घटी ये घटना हत्या थी, आत्महत्या या महज एक हादसा था।अवनीश अग्रवाल अपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी से गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी आया था उसकी गाड़ी में उसके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अवनीश के बिल्डिंग से गिरने की असली वजह जानने की कोशिश में जुट गई है।