रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार अपराध रोकथाम तथा कोरोना के दृष्टिगत लाॅकडाउन के अनुपालन करवाने तथा रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने हेतु जनपद पुलिस द्वारा आज शाम 8:00 बजे से ही सभी विभिन्न मुख्य चौराहों /बाजारों में चैकिंग की जा रही है
पूर्वविदित है कि एसएसपी के आदेशानुसार आज ही जनपद में शहर व देहात क्षेत्र में करीब 50 अतिरिक्त चैकिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं और पृथक रात्रि चैकिंग चार्ट बनाये गये हैं जिसके अनुसार बैरियर लगाकर निरंतर चेकिंग की जा रही है।
एसएसपी द्वारा स्वयं सड़कों पर निकलकर चैकिंग करवाई गई , यातायात नियमों व लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई तथा मौके पर संबंधित पुलिस अधीक्षकगण/ क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी भी मौजूद रहे । एसएसपी द्वारा निरंतर इस प्रकार की चैकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है