रिपोर्ट :-अजय रावत


गाजियाबाद :-
      मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम मांगने वाले परिवारो को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उदेश्य से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो में दिनांक- 01.07.2020 को 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक "मनरेगा रोजगार दिवस" का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी  ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य है की कोविड-19 के लाकडाउन के दौरान जनपद/ विकास खण्डो में आए प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने हेतु कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जॉबकार्ड की मांग को पंजीकृत करना, व्यक्तिगत श्रेणी के इच्छुक एवं पात्र लाभार्थीयों का चिन्हीकरण, दिनांक 01.04.2020 से निर्धारित मजदूरी रू० 201.00 प्रतिदिन की जानकारी देना, व्यक्तिगत/सार्वजनिक कार्यो से सम्बन्धित सूचना की जानकारी देना, योजना के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक करना एवं मनरेगा-7 रजिस्टरों को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों/ कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतो में उक्त तिथि को मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन सुनिश्चित करने के साथ ही साथ 05 - 05 ग्राम पंचायतों में स्वयं/अवर अभियन्ताओ/सहायक विकास अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जनपद के आफिसिएल ग्रुप में फोटोग्राफ भी भेजना सुनिश्चित करे
Previous Post Next Post