रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
       कांग्रेसी आज कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे। सुबह लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार में व्याप्त शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग घोटाले के विरोध में अनशन देकर अपना विरोध दर्ज कराया उसके बाद कांग्रेसियों ने पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी गांधी पार्क से लेकर पुराना बस अड्डा चौराहे तक रस्सियों से कारें खींचते हुए पहुंचे। इस दौरान कई कांग्रेसियों ने अपने कुर्ते भी उतारे हुए थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी नेताओं, फ्रंटल संगठनों एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने हिस्सा लिया। कांग्रेसियों ने चिलचिलाती गर्मी में पसीने से तर बतर होते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जाने के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। इस मौके पर बिजेन्द्र यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की मार सीधे आम आदमी पर पड़ रही है। गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं सभी पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर पहुंच जाएगी। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर संवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर उनकी जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि सरकार को आम जनता की जेब पर इस तरह डाका डालने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता मोहम्मद जाकिर अली सैफी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर बढ़े दाम तत्काल प्रभाव से वापस ले। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार जनता का खून चूस रही है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी विरेन्द्र सिंह गुड्डू, नरेन्द्र राठी, पूर्व पार्षद सुनील चौधरी, पीसीसी सदस्य वीर सिंह चौधरी, ममता त्यागी, सुनीता चौधरी, सीमा चौधरी, त्रिलोक सिंह, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ट, पार्षद पति विजय गोयल, मोहम्मद हनीफ चीनी, रजनीकांत राजू, पूर्व महानगर अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री, मोहम्मद कासिम, रेणुका अरोड़ा, बाबूराम शर्मा, नबाब चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा बब्बू समेत सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।
Previous Post Next Post